मन्दसौर शहर कोतवाली को आज शाम 4 बजे धानमंडी से एक डेढ़ वर्षीय बालिका मिली है जो एक हीरो हौंडा मोटर सायकल बिना नंबर की पर बैठी थी जिसे कोई अज्ञात व्यक्ति छोड़ कर चला गया था।पुलिस के द्वारा चाइल्ड लाइन को सूचित किया गया सूचना पर पहुँची चाइल्ड लाइन टीम सदस्य एवं पुलिस के द्वारा उसके परिजनों को खोजने के काफी प्रयास किये किंतु जब परिजनों का पता नही चला तो बाल कल्याण समिति के समक्ष उपस्थित किया गया।
बालिका कुछ भी बता पाने में असमर्थ है।इस कारण बाल कल्याण समिति सदस्य देशबन्धु आर्य ने उसे परिजनों का पता लगने तक अपनाघर शिशुगृह में प्रवेश दिया है।
अधिक से अधिक ग्रुप में फोटो को भेजें ताकि उसके परिजनों की पहचान हो सके।यदि कोई जानकारी हो तो कृपया मुझे सूचित करें।
-राघवेन्द्र शर्मा,
बाल संरक्षण अधिकारी
जिला मन्दसौर
9425756400

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें